उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अचानक हुई 26 बसो की औचक चेकिंग ।।

Uttrakhand city news

पिथौरागढ़ में स्कूल बसों की सुरक्षा जांच अभियान तेज

26 स्कूल बसों की हुई जांच, मानकों के अनुरूप सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की सुरक्षा जांच का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल के निर्देशन में मानस अकादमी एवं एशियन अकादमी की कुल 26 स्कूल बसों की गहन सुरक्षा जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं(रामकथा) कथा श्रवण को उमड़े भक्त,राम कथा में श्रद्धालुओं की धूम ।।

जांच के दौरान स्कूल बसों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों, फिटनेस, परमिट, बीमा, चालक एवं परिचालक के दस्तावेजों के साथ-साथ बसों में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं की निर्धारित मानकों के अनुसार जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को निर्धारित समयावधि में दूर करने के लिए स्कूल प्रबंधन को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) रिलायंस इंडस्ट्रीज का कैम्पा कोला,रुद्रपुर में हुई बड़ी धोखाधड़ी, दो साइबर ठग गिरफ्तार।।

इसके साथ ही, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों एवं छात्रों के साथ बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में सुरक्षित परिवहन, यातायात नियमों के पालन, बस में अनुशासन तथा आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नई दिल्ली) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नितिन नबीन से की शिष्टाचार भेंट ।

परिवहन विभाग द्वारा अब तक की गई कार्रवाई में 45 स्कूलों की 156 बसों के दस्तावेजों का सत्यापन तथा 52 बसों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर परिवहन आरक्षी सीमा राणा, बहादुर, बलदेव एवं महेंद्र उपस्थित रहे।

Ad Ad
To Top