Uttarakhand city news Ramnagar उत्तराखंड में अवैध खनन कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार अवैध खनन से राजस्व को बड़ी हानि हो रही है जबकि वन विभाग भी अवैध खनन को रोकने में जुटा हुआ है इन सब के बीच
श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन व उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर , वन क्षेत्राधिकारी रामनगर व प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल टीम व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च के दौरान बाबा घाट , मानकी घाट, प्रधान घाट, सत्ता घाट, व अन्य घाटों नदी क्षेत्र बंजारी प्रथम बंजारी द्वितीय में वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिना प्रपत्र व एक डंपर बिना प्रपत्र जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था दोनों वाहनों को अवैध खनन में लिप्त पाने पर पकड़ा गया तथा वन अभिरक्षा में लेकर गुलजारपुर चौकी परिसर में खड़ा किया गया साथ ही सत्ता घाट पर एक अवैध खनन तस्कर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया व बंजारी नदी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया उप प्रभागीय वनाधिकारी ने रामनगर द्वारा मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रामनगर को निर्देश दिए गए की दोनों ट्रॉलियो को गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खडा करें। फ्लैग मार्च के उपरांत वापसी में रामनगर रेंज अंतर्गत ग्राम उदयपुरी में वाहन छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन संख्या UK19CA-1501को जांच हेतु रोका तथा वाहन चालक से अभिवहन किये जा रहें आम व अन्य प्रजाति के सोख्ता से संबंधित प्रपत्र प्रस्तुत करने हेतु कहा गया वाहन चालक मौके पर कोई भी वैध प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा वाहन को मय सोख्ता (प्रकाष्ठ) के वन अभिरक्षा में लेकर कार्यशाला वर्कशॉप में सुरक्षित खड़ा किया गया।




