uttarakhand city news
पुलिस ने शादी समारोहों में सुरक्षा एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर चलाया विशेष चेकिंग अभियान
शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने क्षेत्रांतर्गत स्थित बैंक्वेट हॉल और बारात घरों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने समारोह आयोजकों एवं डीजे संचालकों को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
अभियान पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी बैंकट हॉल व डीजे संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित है। नियमों की अवहेलना पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश:
- रात्रि 10 बजे के बाद डीजे संचालन प्रतिबंधित, उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई होगी।
- शादी समारोहों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने, सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने और
वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि यातायात बाधित न हो। - समारोहों में बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के कार्य पर न रखने की चेतावनी दी गई।
- आम जनता, विशेषकर छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और बीमार व्यक्तियों को असुविधा न पहुंचे, इसके लिए नियमों के पालन की अपील की गई।




