पुलिस की बड़ी कार्रवाई — तस्करी कर ले जा रहे 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
वाहन चालक फरार, एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना कर किया पुरस्कृत करने का ऐलानl
Uttarakhand city news
टिहरी गढ़वाल,
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना मुनि की रेती पुलिस ने शिवपुरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक वाहन से 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 11 नवम्बर की रात को शिवपुरी क्षेत्र में हैंवल नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक सफेद छोटा हाथी वाहन (UK08CB-4245) संदिग्ध अवस्था में बिना चालक के खड़ा मिला। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाई गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
बरामदगी का विवरण
- 18 पेटी (216 बोतल) — रॉयल स्टैग व्हिस्की (उत्तराखण्ड राज्य)
- 05 पेटी (240 पव्वे) — रॉयल स्टैग व्हिस्की (चण्डीगढ़ राज्य)
- 08 पेटी (384 पव्वे) — ब्लू स्टार्क व्हिस्की (उत्तराखण्ड राज्य)
- 04 पेटी (96 केन) — किंगफिशर बीयर (उत्तराखण्ड राज्य)
बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत ₹3,16,000 (तीन लाख सोलह हजार रुपये) बताई जा रही है।
वाहन स्वामी की पहचान इजहार अली पुत्र मुस्ताक अली, निवासी गायत्री विहार, सराय, हरिद्वार के रूप में हुई है।
इस संबंध में थाना मुनि की रेती में मु0अ0सं0 91/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय रूप से लगी हुई है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक विनोद कुमार – चौकी प्रभारी, शिवपुरी
- उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण – CIU ढालवाला
- हे0का0 अजय राज – चौकी शिवपुरी
- हे0का0 विकास सैनी – CIU ढालवाला
- हे0का0 अशोक – CIU ढालवाला
- का0 सुभाष – चौकी शिवपुरी
- का0 आशीष नेगी – CIU ढालवाला




