उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)कुत्ते ने मुंह दिया नोच. डॉक्टरों ने दिया फिर नया लुक,मिली नई जिंदगी।।

कुत्ते के काटने से क्षतिग्रस्त नाक का सफल पुनर्निर्माण

23 वर्षीय साजन सिंह को मिली नई जिंदगी

जिला अस्पताल गोपेश्वर-चमोली में थैंग (ब्लॉक जोशीमठ, जिला चमोली) निवासी 23 वर्षीय साजन सिंह पुत्र भरत सिंह की नाक का कुत्ते के काटने से हुए गंभीर घाव का सफल नाक पुनर्निर्माण सर्जरी (नेजल रिकंस्ट्रक्शन) किया गया।
साजन सिंह को एक दिन पहले कुत्ते ने नाक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे नाक की हड्डी व ऊतक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। समय पर इलाज न मिलने की स्थिति में स्थायी विकृति का खतरा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस दिन से चालू होगा तीन चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र।।

सर्जरी का संचालन इएनटी सर्जन डॉ. दिग्विजय बंडगर ने किया, जबकि एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा ने मरीज को सुरक्षित बेहोशी प्रदान की। स्टाफ नर्स वंदना तथा अन्य ओटी स्टाफ ने पूरी प्रक्रिया में कुशल सहायता दी। यह जटिल ऑपरेशन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धानिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।डॉ. दिग्विजय ने बताया, “साजन की हालत गंभीर थी, लेकिन हमारी टीम ने समन्वय से काम करते हुए सर्जरी को सफल बनाया। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही डिस्चार्ज होगा।”
स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा टीम की सराहना की है। यह मामला कुत्ते के काटने की बढ़ती घटनाओं और त्वरित चिकित्सकीय हस्तक्षेप की आवश्यकता को फिर से उजागर करता है। चमोलीन्यूज़।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top