Uttarakhand City news
साइबर अपराधियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक चम्पावत की सर्जिकल स्ट्राइक जारी।
साइबर ठगी करने वाले 03 साइबर अपराधियों के विरुद्ध की गयी वैधानिक कार्यवाही
अपराधी चाहे किसी भी कोने मे क्यों ना छुपे हों, चम्पावत पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पायेगा
कोतवाली टनकपुर में पंजीकृत साइबर ठगी (साइबर अपराध) के एक मुकदमे में थाना टनकपुर पुलिस की लगातार मेहनत व तकनीकी प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश निवासी 03 अभियुक्तगणों की पहचान कर BNSS के तहत नोटिस तामील कराते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
घटना का विवरण :
मई 2025 में वादी श्री दरबार सिंह निवासी पीलीभीत रोड टनकपुर, ( संविदा क्लर्क) द्वारा तहरीर दी गई कि वादी मुकदमा दरबान सिंह को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर टेलीग्राम में SERVICE INDIA PRIVATE LIMITED VIP TASK नाम से एक टेलीग्राम ग्रुप में सदस्य के रूप में जोड़ा गया था तथा विभिन्न दिए गए टास्क के माध्यम से झूठा लालच देकर अलग-अलग खातों में 215000 रुपए डलवा कर धोखाधड़ी की गई।
पुलिस की कार्यवाही :
पुलिस टीम ने सर्विलांस की सहायता से संदिग्ध बैंक खाता धारकों व मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण किया।विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन कर संदिग्ध अपराधियों का पता लगाया गया।
अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा राजस्थान राज्य के भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, हरियाणा , लखनऊ ,उत्तर प्रदेश में दबिश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा राजस्थान ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश के 03 अभियुक्तों को BNSS के तहत नोटिस तामील कराया गया,
अभियुक्त आशीष पुत्र सियाराम निवासी ग्राम कसमऊ थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)हाल- निवासी सरयु एनक्लेव d2, 103 फ्लैट थाना सुशांत गोल्फ सिटी जिला लखनऊ( उत्तर प्रदेश) के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस की निरंतर कार्यवाही से भयभीत होकर अभियुक्तों द्वारा वादी श्री दरबार सिंह के खाते में ₹ 88000 की ठगी की गई धनराशि को वापस किया जा चुका है।
अभियुक्तगणों का विवरण :
1.आशीष पुत्र सियाराम निवासी ग्राम कसमऊ थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)हाल- निवासी सरयु एनक्लेव d2, 103 फ्लैट थाना सुशांत गोल्फ सिटी जिला लखनऊ( उत्तर प्रदेश)
2.पुलकित गोयल पुत्र रॉबिंसन गोयल निवासी मधुबन बिहार एक्सिस बैंक के पीछे बयाना थाना बयाना जिला भरतपुर राजस्थान हाल पता शेल्बी हॉस्पिटल के पीछे सेक्टर 3 चित्रकूट योजना वैशाली नगर थाना चित्रकूट जिला जयपुर (राजस्थान)
- मनीषा पुत्री श्री धर्मपाल ग्राम जेरपुर 16 महेंद्रगढ़ थाना सतनाली पुलिस चौकी माधौगढ़,जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) पुलिस टीम का विवरण :
1- उपनिरीक्षक तेज कुमार– विवेचक, प्रभारी चौकी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर
2-HC मोहन सिंह तोमक्याल
3- कांस्टेबल गिरीश भट्ट – सर्विलांस सैल
अपील- साइबर अपराधों से बचने हेतु अपने ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित रखे, अनजान लिंक और ईमेल क्लिक न करे, अपनी पर्सनल जानकारी को साझा न करें।




