उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)नाइट ड्यूटी आ रहे युवक पर तेंदुए का हमला।।

मानव-वन्यजीव संघर्ष नहीं थम रहा: नाइट ड्यूटी पर जा रहे कर्मी पर तेंदुए का हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज


उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार सायं एक और घटना में तेंदुए ने सड़क पर जा रहे व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में कुमाऊं के इन जांबाज को मिला सम्मान ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को सायं लगभग 06:40 बजे मुस्टिकसोड मोटर मार्ग पर मंजुल पानी के समीप श्री सोनपाल राणा पुत्र श्री धन सिंह राणा, निवासी ग्राम मस्ताड़ी, बड़ागाड़ी, उप तहसील जोशियाड़ा अपनी स्कूटी से घर से उत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र की नाइट ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा कार्यक्रम किया जारी ।

स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल सोनपाल राणा को तत्काल जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही आरओ मुखेम रेंजर को अवगत कराया गया है तथा वन विभाग की टीम को मौके पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड को एक और मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उत्तरकाशी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेंदुए के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने और तेंदुओं की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top