uttarakhand city news
युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर — राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में 8 नवम्बर को वृहद रोजगार मेला
27 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 4878 पदों पर होगी भर्ती, विभिन्न क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार का अवसर
Champawat news
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ “रजत जयंती” के उपलक्ष्य में दिनांक 08 नवम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर परिसर में एक वृहद एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री आर. के. पंत ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में कुल 27 प्रतिष्ठित नियोजक कंपनियाँ भाग लेंगी, जिनके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में 4878 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी। यह मेला युवाओं के लिए अपने करियर की दिशा तय करने का एक उत्कृष्ट अवसर साबित होगा।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में अवसर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक — रिलेशनशिप मैनेजर के 09 पद, स्नातक (60% अंक) एवं आयु 21–28 वर्ष।
एचडीएफसी बैंक — डिप्टी मैनेजर के 21 पद, वार्षिक वेतन ₹5.59 लाख, स्नातक में 50% अंक अनिवार्य।
एक्सिस बैंक — असिस्टेंट मैनेजर के 12 पद, वेतन ₹4.40 से ₹4.85 लाख प्रति वर्ष।
भारतीय स्टेट बैंक जीवन बीमा, खटीमा — यूनिट/एजेंसी मैनेजर के 05 पद, स्नातक, आयु 22 वर्ष से अधिक, वेतन ₹18,000 प्रतिमाह (स्थान: टनकपुर एवं खटीमा)।
विनिर्माण एवं तकनीकी क्षेत्र
टाटा मोटर्स लिमिटेड, पंतनगर — एसोसिएट्स के 1000 पद, योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई, वेतन ₹11,000–₹20,000।
टाटा मोटर्स (क्वेस क्रॉप), पंतनगर — प्रोडक्शन/असेंबली लाइन हेतु 600 पद तथा ट्रेनिंग हेतु 100 पद, वेतन ₹11,951, आयु सीमा 18–23 वर्ष।
रेंडस्टेट इंडिया प्रा. लि. — टेक्नीशियन मैन्युफैक्चरिंग के 200 पद, वेतन ₹17,000–₹20,000 (स्थान: गुरुग्राम एवं बेंगलुरु)।
लावा इंटरनेशनल प्रा. लि. — अप्रेंटिस/असिस्टेंट ऑपरेटर के 100 पद, आईटीआई/डिप्लोमा धारक पुरुषों हेतु ₹11,000–₹19,000 वेतन (स्थान: हरियाणा)।
सुरक्षा, सेवा एवं आतिथ्य क्षेत्र
जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन प्रा. लि. — सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद, वेतन ₹14,000–₹18,000 (स्थान: नोएडा)।
अशोट सर्विस प्रा. लि. — वर्कर/हेल्पर के 500 पद, वेतन ₹12,000–₹30,000 (स्थान: दिल्ली/एनसीआर)।
बारबेक्यू नेशन — होटल स्टाफ के 100 पद, वेतन ₹12,000–₹14,000, योग्यता 10वीं/12वीं/स्नातक/आईटीआई/डिप्लोमा (स्थान: दिल्ली व गुरुग्राम)।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) — विकास अधिकारी, बीमा सखी एवं अभिकर्ता के 100 पद, स्थान: चम्पावत एवं टनकपुर।
हैता ऑर्गेनिक — कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स के 05 पद, स्थान: चम्पावत; अंग्रेजी ज्ञान एवं सामान्य गणित में दक्षता आवश्यक।
अन्य प्रमुख कंपनियाँ
पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि. — 100 पद
मेराकवी वेंचर्स प्रा. लि. — 200 पद
लायम फ्लेक्सी सॉल्यूशन (अशोक लीलैंड) — 200 पद
युवा शक्ति फाउंडेशन — 150 पद
जेड एफ राने लिमिटेड — 50 पद
श्री गणेशा कंसल्टेंट्स — 120 पद
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री पंत ने सभी पात्र महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नवीनतम बायोडाटा (रिज्यूमे) एवं पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ दिनांक 08 नवम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर में समय से उपस्थित होकर इस स्वर्णिम अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ।




