Uttarakhand city news
राजमिस्त्री हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब पीने के लिए खर्च हुए रुपयों को लेकर हुआ था झगड़ा
साथी मजदूर ने ही झगड़े के बाद हत्या को दिया अंजाम
हरिद्वार
दिनाँक 14 अक्टूबर को शाहजहाँपुर उ0प्र0 निवासी नारद ने कोतवाली नगर हरिद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई रामनिवास जो कि पेशे से मिस्त्री था, कि दिनाँक 14-10-258 को निर्माणाधीन मकान के अन्दर मृत्यु हो गयी हैं व उन्हे शक है कि भाई की हत्या कि गयी है। शिकायत पर कोतवाली में मु0अ0स0 737/25 धारा- 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पँजीकृत किया गया।
प्रकरण के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए मृतक के साथ काम कर रहे सतेन्द्र नामक व्यक्ति को दिनांक 05-11-2025 को बन्धा रोड हरिद्वार से हिरासत पुलिस लिया।
पूछताछ पर संदिग्ध ने बताया कि वह और मृतक निर्माणाधीन मकान में मिस्त्री का काम कर रहे थे। काम के दौरान दोनों के बीच जान पहचान हुयी साथ में छुट्टी के बाद रोज रायवाला जाकर शराब पीने का सिलसिला शुरु हुआ। दिनांक 14.10.25 को ठेकेदार द्वारा ईनाम के रुप में 500रुपये मिलने पर मृतक के हिस्से में 300 रुपये तथा संदिग्ध के हिस्से में 200 रुपये आए। रायवाला से दारु पीकर दोनों जब वापस निर्माणाधीन मकान पर लौटे तो ईनाम के रुपयों के बँटवारे को लेकर दोनों में बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों आपस में गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट के दौरान आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी।
पूछताछ एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
दर्ज मुकदमा-
मु0अ0स0 737/25, धारा -103(1) बीएनएस
विवरण आरोपी-
सतेन्द्र पुत्र सोहनवीर निवासी ग्राम खटकी थाना परिक्षितगढ जिला मेरठ उ0प्र0 हाल पता हरिहर चौक के पास सप्तऋषि को0नगर हरिद्वार उम्र 61 वर्ष
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
2-व0उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाडी
3- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
4- हे0कां0 गुलशन नेगी
5- कां0 सुशील कोठियाल




