उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब इस रूप में दिखेगा सर्किट हाउस ।।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ‘आदर्श चंपावत’ की ओर एक और कदम: सर्किट हाउस का रूपांतरण आधुनिक स्वरूप में

चंपावत न्यूज़

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन तथा जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में जनपद चंपावत में स्थित सर्किट हाउस का जीर्णोद्धार एवं विस्तारीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में स्वीकृत ₹8.20 करोड़ की धनराशि को बढ़ाते हुए अब ₹11.41 करोड़ की लागत से यह कार्य कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)तीन मंजिला मकान जलकर खाक, बकरी, मुर्गो,खरगोश, भी आग की भेंट चढ़े ।।

यह भवन विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त, भव्य एवं सुसज्जित विश्रामगृह के रूप में विकसित किया जा रहा है। निर्माण कार्य में भवन की संरचनात्मक मजबूती, भूकंपीय सुरक्षा तथा स्थानीय पहाड़ी–कुमाऊँनी स्थापत्य शैली का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय स्थापित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(अल्मोड़ा) गोवा नाइट क्लब आग हादसा. जारी हुए हेल्प लाइन नंबर ।।

कैंप कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी श्री केदार सिंह बृजवाल ने सर्किट हाउस के विस्तारीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: सीएम धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री की बात ।।

यह परियोजना “आदर्श चंपावत – विकसित चंपावत” के विज़न को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो जिले की पर्यटन सुविधाओं, प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं आतिथ्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाएगी।

Ad Ad
To Top