गदरपुर में STF की बड़ी कार्रवाई: ₹8 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को बड़ी सफलता
गदरपुर-:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने कोतवाली गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए एक नशा तस्कर को दबोच लिया। टीम ने आरोपी के कब्जे से करीब 1 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर के निर्देश पर यह कार्रवाई सीओ परवेज अली के नेतृत्व और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप की कमान में की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नबाबगंज रोड, ग्राम अलखदेव के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह, निवासी मकान नंबर 160, नबाबगंज थाना बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अफीम नबाबगंज (उत्तर प्रदेश) से लेकर आया था और इसे गदरपुर क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एसटीएफ की पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
बरामदगी में शामिल वस्तुएँ:
01 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम
एक मोटरसाइकिल (UK06 BL 3958, सुपर स्प्लेंडर)
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ लगातार प्रदेश में ड्रग्स के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत एसटीएफ को दें।
STF एंटी नार्कोटिक्स टीम:
निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एचसी मनमोहन सिंह, एचसी रविन्द्र बिष्ट, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद
कोतवाली गदरपुर पुलिस टीम:
उ.नि. मुकेश मिश्रा, आरक्षी मोहन भट्ट, आरक्षी कुंदन
एसटीएफ की यह कार्रवाई उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित हुई है।




