उत्तरकाशी जनपद में बड़ा हादसा — जंगल में घास काटते समय महिला की पत्थर की चपेट में आने से मौत
उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के तहसील डुण्डा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम रनाडी में घास काटने गई एक महिला की पत्थर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम प्रधान रनाडी द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई कि गांव की एक महिला घास काटते समय अचानक ढलान से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक हिटाणू एवं पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई है। मौके पर पहुंचकर टीम आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से पहाड़ी ढलानों से पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से बरसाती ढलानों और अस्थिर चट्टानों वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है।




