Uttarakhand city news जिला अधिकारी के नाम से साइबर अपराधियों द्वारा बनाई गई फेसबुक आईडी को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए इस आईडी पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न करने की भी अपील की है।
उत्तरकाशी,
कुछ शरारती तत्वों अथवा साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्पष्ट किया है कि यह अकाउंट उनका आधिकारिक या व्यक्तिगत अकाउंट नहीं है, और इसका उनसे कोई संबंध नहीं है।
इस फर्जी अकाउंट से यदि आम जनता को फ्रेंड रिक्वेस्ट अथवा मैसेंजर के माध्यम से मैसेज आता है तो उस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें।उक्त फर्जी आईडी की जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।




