इस दिन रहेगा स्थानीय अवकाश, दशहरा अवकाश निरस्त — जिलाधिकारी नैनीताल का आदेश
हल्द्वानी/नैनीताल, 17 अक्टूबर 2025 (विशेष संवाददाता)
उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना एवं मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स के प्रावधानों के अंतर्गत जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, अब धनतेरस पर्व (18 अक्टूबर 2025, शनिवार) को जनपद नैनीताल में स्थानीय अवकाश रहेगा।

यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पूर्व में दशहरा (महानवमी) के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। परिणामस्वरूप, जिलाधिकारी ने उक्त तिथि का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुए उसकी जगह धनतेरस पर अवकाश घोषित किया है।
चंपावत

📌 जिलाधिकारी का आदेश संख्या: 979/14-आर.ए./2025-26
📅 जारी तिथि: 17 अक्टूबर 2025
📍 कार्यालय: जिलाधिकारी, नैनीताल
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश जनपद नैनीताल के समस्त सरकारी एवं अशासकीय कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में लागू होगा, जबकि बैंक, कोषागार एवं उप-कोषागार इससे अपवाद रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, पूर्व निर्धारित भैयादूज (23 अक्टूबर 2025) का स्थानीय अवकाश यथावत रहेगा।
“धनतेरस पर्व का स्थानीय अवकाश जनपद के सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में मनाया जाएगा।”
— ललित मोहन रयाल, जिलाधिकारी, नैनीताल




