उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भालू के हमले मे चरवाहा घायल ।।

Uttarakhand city news Uttarkashi उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष करने का नाम नहीं ले रहा है नित नये

हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है। ताजी घटना उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक की बताई जाती है जहां एक भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के अंतर्गत गंगाड गांव की है, जहां ग्रामीण अपनी भेड़-बकरियों को चराने गया था। अचानक जंगल से आए भालू ने उस पर हमला कर दिया। घटना के समय चीख पुकार के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि, गंगाड गांव निवासी सूरत सिंह (52 वर्ष) पुत्र ताली राम बीते रोज अपने मवेशियों को चराने धारकोट के कनासरा तोक इलाके में गए थे। इसी दौरान झाड़ियों से निकले एक जंगली भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
सूरत सिंह के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर किसी तरह भालू को वहां से भगाया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल सूरत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मोरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Ad
To Top