Uttarakhand city news अब पहाड़ में एक और राज मार्ग बनाने की तैयारी की कवायत तेज हो गई है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में अनुमति मिलने के बाद इस राजमार्ग पर काम प्रारंभ हो जाएगा।
रामनगर
पर्यटकों की सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने रामनगर से बेतालघाट होते हुए कैंची धाम तक लगभग 87 किलोमीटर लंबी दो-लेन सड़क के निर्माण के लिए राज्य सरकार को 1.52 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सौंपा है। यदि परियोजना को मंजूरी मिल जाती है, तो इस परियोजना का क्रियान्वयन रामनगर, रानीखेत और नैनीताल मंडलों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। कुल लंबाई में से 44.25 किलोमीटर रामनगर मंडल, 30.5 किलोमीटर नैनीताल और लगभग 2 किलोमीटर रानीखेत मंडल के अंतर्गत आता है।
कार्यकारी अभियंता, संजय चौहान ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से मानसून के दौरान उफान पर आने वाली नदियों/नालों पर, सड़क के किनारे पुलों का भी निर्माण किया जाएगा।
पूरा होने के बाद, यह नई सड़क देहरादून से कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान और रामनगर होते हुए कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा और आमतौर पर भीड़भाड़ वाले हल्द्वानी से गुजरने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मार्ग से यात्रा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो जाएगी।’’




