उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) जब एनडीआरएफ ने बछड़े को गोद में उठाकर किया रेस्क्यू, लोगों ने सराहा जज्बा, देखें वीडियो।

इंसान ही नहीं, जानवर भी सुरक्षित

चंपावत में एनडीआरएफ ने बछड़े को गोद में उठाकर किया रेस्क्यू, लोगों ने सराहा जज्बा

चंपावत, । जनपद चंपावत पिछले 48 घंटे से हो रही अतिवृष्टि और भारी बरसात से बुरी तरह प्रभावित है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है, कई परिवार राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं। बच्चों को भी घर-परिवार से दूर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस आपदा के बीच एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है जिसने सबका दिल छू लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

बरसाती पानी से घिरे क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीम ने एक गाय और उसके बछड़े को सुरक्षित निकालने का अभियान चलाया। जवानों ने गाय को रस्सी से बांधकर बाहर लाया, जबकि उसका नन्हा बछड़ा पानी में डूब न जाए इसलिए एक जवान ने उसे गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दृश्य को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण भावुक हो उठे और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के इस मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में SDRF, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, पशुपालन और राजस्व विभाग की टीमें लगातार तैनात रहकर राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हर प्रभावित परिवार और पशुपालक तक मदद पहुंचाई जाएगी।

पचपकरिया (पूर्णागिरि तहसील) में एनडीआरएफ ने राफ्ट की मदद से 16 लोगों और 4 पशुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया, जबकि देवीपुरा और गुदमी गांवों से सेना और SDRF की संयुक्त टीम ने 20 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राहत की बात यह रही कि कहीं भी जनहानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

लगातार बारिश से इंसान ही नहीं, जानवर भी परेशान हैं, लेकिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जांबाज जवानों ने साबित कर दिया कि आपदा के समय जीवन की रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top