उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में पटवारीयों के बंपर तबादले, 5 साल से जमें पटवारी हुए इधर से उधर।।

Uttarakhand city news मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है अब अल्मोड़ा जनपद में एक साथ 72 पटवारियों के तबादले किए गए हैं। यह कदम प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए उठाया गया है, ताकि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पटवारी जनता की समस्याओं के समाधान में और प्रभावी भूमिका निभा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पिल्ला गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, असलाह भी बरामद ।।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि सीएम धामी ने पूर्व में हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि एक ही स्थान पर नियमावली के विरुद्ध लंबे समय से कार्यरत पटवारियों का स्थानांतरण किया जाए। राजस्व उप निरीक्षक सेवा नियमावली 2013 (संशोधित 2015) के अनुसार, कोई भी पटवारी एक ही क्षेत्र में 3 वर्ष से अधिक और एक ही परगना में 5 वर्ष से अधिक समय तक कार्यरत नहीं रह सकता। इसी नियमावली और जनहित को ध्यान में रखते हुए इन तबादलों को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 72 ऐसे पटवारी चिह्नित किए गए, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत थे। इन सभी का तबादला नियमावली के प्रावधानों के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर जनता की शिकायत रहती थी कि एक ही स्थान पर लंबे समय तक कार्यरत पटवारी कार्यों में ढिलाई बरतते हैं और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। इन तबादलों से प्रशासनिक कार्यों में दक्षता बढ़ेगी और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सकेगा।

Ad Ad
To Top