Uttarakhand City news com Nainital कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग के छात्रों और – शोधार्थियों ने प्रतिष्ठित गेट (जीएटीई)-2025 परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर विश्वविद्यालय और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफल होने वाले प्रमुख शोधार्थियों में में कविता मेहरा, नेहा कठायत, मेघा भंडारी, मयंक मेहरा तथा सूरज कुमार शामिल हैं। कविता मेहरा (एमएससी स्पेशलाइजेशन बायोटेक्नोलॉजी) जबकि नेहा कठायत और मेघा भंडारी प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में शोधकार्य कर रही हैं वहीं मयंक मेहरा वर्तमान डॉ मनोज कुमार आर्या के निर्देशन शोध कार्य कर रहे हैं जबकि सूरज कुमार जो कि बीएससी छठे सेमेस्टर के छात्र हैं ने स्नातक स्तर पर रहते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परिचय दिया है।
सभी पांचों मेधावियों की शानदार सफलता पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो, दीवान सिंह रावत और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।
