Uttarakhand city news Dehradun -: उत्तराखंड में भी होली की धूम मची हुई है। प्रदेश में 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा वहीं 14 मार्च को फूलदेई का त्यौहार है जबकि 15 मार्च को रंगों का पर्व छरड़ी मनाया जाएगा। ऐसे में बच्चों को 16 मार्च रविवार को भी एक छुट्टी मिलेगी जिससे बच्चों का होली का रंग और निखर जाएगा वैसे उत्तराखंड में चल रहे बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों को कुछ परेशानी अवश्य होगी लेकिन चार दिन की छुट्टी से होली का रंग और निखरता हुआ दिखाई दे रहा है।
उत्तराखंड में होली पर राज्य सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों की बात करें तो 13 मार्च वृहस्पतिवार को होलिका दहन का सार्वजनिक अवकाश है जबकि 14 मार्च शुक्रवार को छरड़ी पर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित है। वहीं इस बार राज्य में छरड़ी पर्व 15 मार्च शनिवार को मनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 15 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश हो सकता है हालांकि फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हुई है। यदि प्रदेश में 15 मार्च को अवकाश घोषित होता है, तो 16 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है, इस तरह चार दिन लगातार स्कूल और दफ्तरों में छुट्टी होगी, जिसकी संभावना प्रबल है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा छरड़ी पर दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था।
13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन और अट्टकल पोंगाला की वजह से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
14 मार्च (शुक्रवार): होली (धुलेटी/धुलेंडी/डोल जात्रा) के कारण ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
15 मार्च (शनिवार): कुछ राज्यों में इस दिन होली मनाई जाएगी, इसलिए इन राज्यों बैंक बंद रहेंगे। वैसे भी माह में दूसरा शनिवार पड़ रहा है ।
16 मार्च (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
