उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) आज से कुमाऊं से चली दक्षिण भारत के लिए एक्सप्रेस ट्रेन, पहले ही दिन[फुल]जगह नहीं ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है कुमाऊं मंडल से दक्षिण भारत के लिए लंबे समय के बाद आज से स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ हुआ है शनिवार से लालकुआं और बेंगलुरु सिटी के मध्य नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विधिवत्त प्रारंभ हो गया पहले ही दिन नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को बेंगलुरु सिटी के लिए शत प्रतिशत ट्रेन को यात्री मिले तथा स्लीपर कोच पूरी तरह से पैक हुए जबकि 18 जनवरी को लालकुआं से जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच भी पूरी तरह से इसी हफ्ते पैक हो गए।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार स्लीपर के चार कोचों की कुल 319 सीटों में पूरी तरह से 319 सीटे आरक्षित हुई जबकि 10 कोच थर्ड एसी इकोनामिक की कुल 798 सीटों में आज पहले दिन 763 सीटे 95% फुल रहीं। जानकारी के अनुसार रेलवे ने लालकुआं से बेंगलुरु सिटी तक 2635 किलोमीटर की दूरी के लिए लालकुआं से बेंगलुरु का स्लीपर क्लास का किराया 1050 जबकि थर्ड एसी इकोनामिक का किराया 2550 रुपया रखा है । लालकुआं से बेंगलुरु के कुल 2635 किलोमीटर के बीच कुल 40 स्टॉपेज रखें गए हैं।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) खिलाड़ियों के बीच पहुंचे सीएम धामी, बढ़ाया हौसला।।

यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को लालकुआँ से तथा 14 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
05074 लालकुआँ जं.-क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) विशेष गाड़ी 11 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआँ से 17.55 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 18.22 बजे, बहेड़ी से 18.45 बजे, भोजीपुरा जं. से 19.14 बजे, इज्जतनगर से 19.35 बजे, बरेली सिटी से 19.55 बजे, बरेली जं. से 20.08 बजे, बदायूँ से 20.54 बजे, कासगंज से 22.00 बजे, हाथरस सिटी से 22.50 बजे, मथुरा कैंट से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं. से 00.10 बजे, आगरा कैंट से 01.05 बजे, ग्वालियर से 02.29 बजे, वीरंगना लक्ष्मीबाई झासी से 03.55 बजे, बीना से 06.05 बजे, रानी कमलापति से 08.00 बजे, इटारसी से 09.35 बजे, बैतूल से 11.15 बजे, नागपुर जं. से 14.35 बजे, सेवाग्राम जं. से 15.30 बजे, चन्द्रपुर से 17.00 बजे, बल्हारशाह से 18.40 बजे, सिरपुर कागज नगर से 19.20 बजे, मंचिर्याल से 20.00 बजे, पेद्दपल्ली से 20.20 बजे, वरंगल से 21.40 बजे, महबूबाबाद से 22.30 बजे, खम्मम से 23.00 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा जं. से 01.20 बजे, तेनाली जं. से 01.50 बजे, ओंगोल से 04.00 बजे, नेल्लूर से 05.40 बजे, गूडूर जं. से 06.30 बजे, रेणिगुंटा जं. से 08.40 बजे, काटपाडी जं. से 10.30 बजे, जालारपेट्टै जं. से 11.55 बजे, कुप्पम से 12.34 बजे, बंगारपेट से 13.15 बजे, कृष्णराजपुरम से 14.05 बजे तथा बेंगलुरू कैंट से 14.35 बजे छूटकर क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) 15.25 बजे पहुँचेगी।
05073 क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू)-लालकुआँ विशेष गाड़ी 14 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) से 07.15 बजे प्रस्थान कर बेंगलुरू कैंट से 07.27 बजे, कृष्णराजपुरम से 07.35 बजे, बंगारपेट से 08.22 बजे, कुप्पम से 08.49 बजे, जालारपेट्टै जं. से 10.20 बजे, काटपाडी जं. से 11.35 बजे, रेणिगुंटा जं. से 14.00 बजे, गूडूर जं. से 15.30 बजे, नेल्लूर से 16.00 बजे, ओंगोल से 17.35 बजे, तेनाली जं. से 18.55 बजे, विजयवाड़ा जं. से 20.10 बजे, खम्मम से 21.30 बजे, महबूबाबाद से 22.05 बजे, वरंगल से 23.10 बजे, दूसरे दिन पेद्दपल्ली से 00.30 बजे, मंचिर्याल से 01.00 बजे, सिरपुर कागज नगर से 01.45 बजे, बल्हारशाह से 03.25 बजे, चन्द्रपुर से 03.42 बजे, सेवाग्राम जं. से 05.12 बजे, नागपुर जं. से 06.50 बजे, बैतूल से 09.32 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, रानी कमलापति से 13.50 बजे, बीना से 17.50 बजे, वीरंगना लक्ष्मीबाई झासी से 21.05 बजे, ग्वालियर से 22.27 बजे, तीसरे दिन आगरा कैंट से 01.00 बजे, मथुरा जं. से 02.15 बजे, मथुरा कैंट से 02.26 बजे, हाथरस सिटी से 03.01 बजे, कासगंज से 04.15 बजे, बदायूँ से 05.10 बजे, बरेली जं. से 06.25 बजे, बरेली सिटी से 06.50 बजे, इज्जतनगर से 07.06 बजे, भोजीपुरा जं. से 07.21 बजे, बहेड़ी से 07.46 बजे, किच्छा से 08.10 बजे छूटकर लालकुआँ से 09.05 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट का जवाब दिया कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा मेरा सर्टिफिकेट संदूक में नहीं रहता।।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 एवं एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायंेगे।

Ad
To Top