Uttarakhand city news Ramnagar
जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र रामनगर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध समय समय पर अभियान चलाकर भारी तथा
करिलपुरी एवं अर्जुननाला के जंगलों मे अवैध शराब की भट्टी लगी हुई मिली। जिसे टीम ने प्रातः 11बजे से करिलपुरी पहुंच कर भट्टी तोड़ी गई और मौके पर शराब संबंधी समस्त
उपकरणों को कब्जे में लेकर तथा शराब बनाने वाली सामग्री समूल नष्ट करते हुवे लगभग 2500 kg लहन नष्ट किया गया और लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुईं। बरामद शराब को कब्जे मे लेकर फरार तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और मौके पर टीम ने भट्ठियों चलने वालों की तस्करों की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच कर चिन्हित कर कार्यवाही की जायगी। टीम में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक, धर्म सिंह आबकारी सिपाही, जगवती आबकारी सिपाही अल्का आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे।