उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बिना रॉयल्टी का 16 टायरा ट्रक सुबह तड़के वन विभाग ने पकड़ा. ड्राइवर फरार।।

Uttarakhand city news.com गुरुवार को सुबह तड़के बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से वन उप खनिज को लेकर जाते हुए एक वाहन को वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है जबकि वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया वन विभाग की टीम ने वहां को कब्जे में लेकर उसे वन परिसर में खड़ा कर दिया है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन विभाग प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि गुरुवार की प्रातः 4 बजे बाजपुर रेलवे फाटक के पास 16 टायरा वाहन बिना रायल्टी के रेता अभिवहन करने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे वाहन को पकड़ा इस बीच वन विभाग की टीम को आता देख वाहन चालक मौके से कर फरार हो गया वन विभाग की टीम में पकड़े गए वहां को कब्जे में लेकर उसे रेन्ज परिसर बन्नाखेड़ा में खड़ा किया। वाहन पकड़ने में वन आरक्षी मोनू , उत्कर्ष,ज्ञान सिंह,सौरभ नेगी,आउटसोर्सिंग कर्मी किशन सिंह व युवराज सिंह शामिल रहे ।।

Ad
To Top