Uttarakhand city news dehradun -:ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत मुनि की रेती पुलिस द्वारा किया गया 15 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत रविवार को प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया गया।
उक्त ढोंगी बाबाओ का छद्म रूप में घाटों के किनारे तथा आश्रमों के आस पास निवास करना पाया गया।
जिनके द्वारा भविष्य में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता था।
गिरफ्तार किए गए बाबाओं का विवरण
1-धीरेन्द्र कुमार पुत्र फौजदार सिंह निवासी ग्राम कल्ली नगरा थाना फरीदपुर जिला बरेली उ0प्र0
2-श्रेष्ठ थापा पुत्र श्याम बहादुर निवासी विलेज तीरा लाइन तहसील धर्मशाला कैंट कांग ड हिमाचल प्रदेश
3-बजरंगदास पुत्र वैष्णो दास जी महाराज निवासी कोसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश
4-अशोक पुत्र कालूराम निवासी ग्राम जर्नी जमना जिला नेपाल
5-नरेंद्र दास पुत्र बाजमल निवासी रोहेडा ग्राम कुरुक्षेत्र जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा
6-विक्रम सागर पुत्र यशपाल निवासी इस्लामाबाद बरेली उत्तर प्रदेश
7- प्रवीण पुत्र योगेश सन निवासी ग्राम गोहाना थाना गोहना जिला सोनीपत हरियाणा
8-राजेश पुत्र रामपाल निवासी तेराही खुर्द थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा ।
9-मुकुंद दास पुत्र ज्वाला प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम गुना टोला बगीचा थाना संग्रामपुर हवेली खड़गपुर जिला मुंगेर बिहार ।
10- कृष्णपाल s/o लेखराज निवासी- आगरा उत्तरप्रदेश
11-किशनपाल s/o सोनपाल निवासी- आगरा उत्तरप्रदेश
12- छोटे गुप्त S/o भैया लाल निवासी सदर जिला सोनिपथ हरियाणा
13- खेमपाल s/o महेशदास निवासी- रोहेड़ा कुरुक्षेत्र हरियाणा
14- सोनू s/o गेदन लाल निवासी- कांगडा हिमाचल
15- रमेश s/o पोतिराम निवासी- धर्मशाला हिमाचल

