उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)स्कूटी डिवाइड से टकराई युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम।।

Uttarakhand city news.com उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं गुरुवार को
कोतवाली पटेलनगर देहरादून में हुए एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार को सुबह 02:45 के लगभग एक व्यक्ति अभिषेक सहगल उम्र 42 वर्ष पुत्र किशन लाल सहगल निवासी शक्ति विहार माजरा अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था, ट्रांसपोर्ट नगर के पास MDDA फ्लैट्स के सामने उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से प्रकाश दीप अस्पताल माजरा देहरादून ले जाया गयाl जहाँ उपचार के दौरान अभिषेक सहगल की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) वेतन वद्धि को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला,पढ़ें विस्तार से ।।

एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अस्पताल में पहुंचकर युवक का उपचार करने वाले डॉक्टर से वार्ता कर मृत्यु के कारणों की जानकारी ली गयी। प्राथमिक जांच में अभिषेक सहगल द्वारा गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे के एक्सीडेंट के समय कही फसने तथा उससे मृतक अभिषेक की श्वास नली कटना तथा उससे अत्यधिक रक्त बहने के कारण मृत्यु होना प्रकाश में आया है। चिकित्सकों द्वारा भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की गई तथा नायलॉन का धागा घाव में अंदर फॅसा होना बतायाl पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई l
जांच के दौरान पुलिस को मृतक की स्कूटी के डिवाइडर का टकराने की भी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है।
मौके पर मृतक की क्षतिग्रस्त स्कूटी तथा चश्मदीद गवाहों द्वारा भी घटना के बारे में पुष्टि की गई l मृतक ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय का काम करता था।

Ad
To Top