उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब ऐसे कैदी छूटेंगे जल्द. सरकार कर रही है यह बड़ा काम ।

Uttarakhand city news अब जेल में बंद गरीब कैदियों को मिलेगी सरकार से आर्थिक मदद।
बागेश्वर न्यूज़-: जुर्माना और जमानत राशि नहीं जमा करने वाले गरीब कैदियों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है गठित कमेटी अब ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी जो जमानत होने के बावजूद भी जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सिंघाड़ा बनेगा महिलाओं के लिए बड़ा रोजगार.डीएम ने सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट जल्द प्रारंभ करने के दिए निर्देश।।

जेल में बंद गरीब कैदी जो आर्थिक तंगी के कारण जुर्माना या जमानत रशि देने में असमर्थ है। उसकी अब सरकार मदद करेगी। ऐसे कैदियों के लिए गरीब कैदी सहायता योजना चलाई गई है। भारत सरकार कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सशक्त समिति गठित की गई है। बागेश्वर मे जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय सशक्त समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देश कहा कि जेल में बंद ऐसे कैदी जो जुर्माना राशि या जमानत राशि अदा न करने के कारण जेल में बंद हैं। उनको चिह्नित किया जाएगा। अगली बैठक में ऐसे मामलों को वित्तीय सहायता के लिए समिति के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। ताकि ऐसे कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।

Ad
To Top