Uttarakhand city news पुलों के रखरखाव को लेकर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा आगामी गोमती पुल के मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के संबंध में यातायात पुलिस एवं कोतवाली बागेश्वर पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर आगामी दिनों में गोमती पुल मरम्मत व रखरखाव कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान को लेकर
बागेश्वर की आम जनता व व्यापार मण्डल के सदस्यों को अपने दो पहिया और चार पहिया वाहन एस0बी0आई0 तिराहे से विवेक होटल तक सड़क के किनारे व अपनी दुकान के आगे खड़ा ना करने* को बताने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
गोमती पुल मरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत समस्त वाहनों का रुट प्लान निम्न प्रकार रहेगा।
1.शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों। टैक्सी वाहनों (अति आवश्यक सेवाओं को छोडकर) मरम्मत कार्य की समाप्ती तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
2.टैक्सी वाहनों का निर्धारित स्टेण्ड से नगर की ओर प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
3.अल्मोडा ताकुला रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड रोड जाना है, मांग का धारा से विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से जजी(नदी गांव) बाईपास होते द्यांगड से जाएंगे।
4.अल्मोडा ताकुला रोड से कपकोट रोड / काण्डा रोड/मण्डलसेरा जाने वाले समस्त वाहन विलोना बाईपास होते हुए पुराना ARTO से अपने गंतव्य को जाएंगे।
5.कपकोट रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको द्यांगड गरुड रोड जाना है, आरे बाईपास होते हुए द्यांगड से अपने गंतव्य को जाएंगे।
6.पिथौरागढ़ काण्डा रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना है, पुराना ARTO से चन्डिका रोड होते हए बिलौना बाईपास जाएंगे।
7.पिथौरागढ़ काण्डा रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड रोड जाना है, भागीरथी बाईपास से आरे बाईपास होते हुए द्यांगड/गरुड जाएंगे।
8.गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना है, जजी (नदी गांव) बाईपास होते हुए विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से मांग का धारा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
9.गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको कपकोट रोड / काण्डा रोड/मण्डलसेरा। पिथौरागढ़/काण्डा रोड जाना है, आरे बाईपास/मण्डलसेरा बाईपास/ से अपने गंतव्य को जाएंगे।
उक्त संबंध में समय-समय पर अन्य आवश्यक सूचनाओं से सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।