Uttarakhand city news.com mmयातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर दून पुलिस की सख्ती जारी।
जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान विगत 02 दिनों में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 407 युवाओं के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही
देहरादून
सभी 407 युवाओं के परिजनों से वार्ता कर की गई उनकी काउंसलिंग
एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत दो दिनों के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 226 ,रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 10, यातायात नियमो का उल्लंघन 160 में तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 04 तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव में 07 कुल 407 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान सभी 407 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।