उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां 5 किलो चरस बरामद,एक गिरफ्तार ।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड SOG/ANTF पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर से 5.072 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान मदन सिंह पुत्र नैन सिंह उम्र 38 वर्ष, निवासी बोरबलड़ा, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर के रूप में हुई है जिस अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹ 10,00000 (लाख रुपऐ) आंकी गई है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धामी सरकार में विद्युत बिलों में भारी छूट,देखें, छूट प्लान।।

गुरुवार को थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत SOG प्रभारी श्री सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में SOG/ANTF पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाईबगड़ नई पुल से तिमलाबगड कर्मी रोड पर मदन सिंह S/O नैन सिंह, निवासी बोरबलड़ा थाना कपकोट जिला बागेश्वर, उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 5.072 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया करने वाली एसओजी टीम को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा टीम की प्रशंसा करते हुए ढाई हजार रूपये नगर पुरस्कार देने की घोषणा की ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सलाउद्दीन खान । (प्रभारी SOG) हे0का0 राजभानु.आरक्षी इमरान खान. रमेश सिंह। (ANTF)। आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार आदि थे। बागेश्वर न्यूज़

Ad
To Top