उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब जिला पंचायत सदस्यों ने इन टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की उठाई मांग।।

Uttarakhand city news.com अब जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर को पत्र लिखकर जिला पंचायत में टेण्डर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग करी है।

मुख्य विकास अधिकारी को 10 नाकुलिया विकासखंड सितारगंज के जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह राणा, तथा विकासखंड 12 के असना अहमद ने पत्र लिखकर मांग की है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जो विकास कार्य के टेण्डर लगाये जाते है उन टेण्डरों का सदस्यों से भेद भाव किया जाता है किसी सदस्य को अत्याधिक से अत्याधिक के टेण्डर लगाये जाते है तथा कुछ सदस्यों को बहुत ही कम टेण्डर लगाये जाते है। जो कि अध्यक्ष द्वारा मनमानी ढंग से टेण्डरों की प्रक्रिया करायी जाती है। और अपने चहेते ठेकेदारों को टेण्डरों का आवंटन किया गया है। उत्तराखण्ड राज्य सैक्टर के तहत 5 करोड़ तक के काम उत्तराखण्ड के स्थानीय/व्यक्तियों पंजीकृत फर्मों के माध्यम से कराने की व्यवस्था का शासनादेश 2 अप्रैल 2019 का जारी हुआ है और अध्यक्ष द्वारा शासनादेश का उल्लघंन करके उत्तर प्रदेश के बरेली के ठेकेदार को ठेका दिया जाता रहा है।
उन्होंने पत्र में मांग की है कि प्रत्येक मेम्बर को बराबर बराबर टेण्डर लगाये जायें जिससे की सभी सदस्यों को समान रूप से क्षेत्र में विकास हो सकें तथा जो टेण्डर वर्तमान में लगाये गये है उनको निरस्त किया जाए। उधम सिंह नगर न्यूज़

Ad
To Top