Uttarakhand city news Dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां “कुम्भ मेला -2025” को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 14308/14307 (बरेली –प्रयागराज संगम –बरेली एक्सप्रेस ) एवं 14229/14230 ( प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ) में अस्थायी रूप से लगाये जायेंगे अतिरिक्त अनारक्षित (सामान्य ) कोच I
सर्व सम्बंधित को सूचित करना है, कि प्रयागराज में “कुम्भ मेला -2025” का आयोजन होने जा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या14308 /14307 एवं गाड़ी संख्या 14229/14230 में अस्थायी रूप से सामान्य (अनारक्षित ) कोच लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है I
यह कोच गाड़ी संख्या 14308 ( बरेली –प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ) में बरेली स्टेशन से चार सामान्य (अनारक्षित ) कोच दिनांक 10.01.2025 से 28.02.2025 तक तथा गाड़ी संख्या14307 ( प्रयागराज संगम –बरेली एक्सप्रेस ) में प्रयागराज संगम स्टेशन से चार सामान्य (अनारक्षित ) कोच दिनांक 13.01.2025 से 03.03.2025 तक लगाये जायेंगे I
गाड़ी संख्या 14229 ( प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ) में प्रयागराज संगम स्टेशन से छ: सामान्य (अनारक्षित ) कोच दिनांक 12.01.2025 से 27.02.2025 तक तथा गाड़ी संख्या 14230 ( योगनगरी ऋषिकेश- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ) में योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से दिनांक 13.01.2025 से 28.02.2025 तक छ: सामान्य (अनारक्षित ) कोच लगाये जायेंगे