उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) बड़ा हादसा टला,रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने ऐसे बचाई रेल यात्री की जान, चलती ट्रेन से गिरा था रेल यात्री, देखें (विडियो)

Uttarakhand City news रेलवे सुरक्षा बल के जवान द्वारा यदि जरा सी चूक हो जाती तो एक यात्री की जान भी जा सकती थी रेलवे सुरक्षा बल के जवान द्वारा त्वरित की गई इस कार्रवाई से एक रेल यात्री की जान बच गई जिससे वहां पर खड़े लोगों ने राहत की सांस ली। (रुद्रपुर न्यूज़)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विद्यार्थी मिले CM धामी से. जाएंगे IMA


रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं का गुड वर्क सामने आया है जब देहरादून से काठगोदाम को जा रही 14120 देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन पर एक यात्री चढ़ते समय लड़खड़ा कर रेल प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच में गिर गया इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल चौकी रुद्रपुर में जग रूप से ड्यूटी पर तैनात

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया में बंपर भर्ती. तुरंत करें आवेदन ।।

रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल विकास, की नजर जैसे ही प्लेटफॉर्म पर गिरते रेल यात्री पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत दौड़कर चलती ट्रेन से रेल पटरी पर गिर रहे उक्त यात्री को पड़कर

बाहर खींचा और बाहर निकाल जिससे एसी कोच में चल रहे इस यात्री की जान बचाई जा सकी। अचानक इस तरह की हुई वहां पर इस घटना से हड़कंप मच गया लेकिन रेल सुरक्षा बल के जवान द्वारा तुरंत की गई त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली तथा रेल यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवान विकास की सराहना करते हुए सराहनीय कार्य करने पर सरकार से ऐसे लोगों को सम्मानित करने की मांग की।

Ad
To Top