उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन विकास खण्डों में लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर.DM ने इन अधिकारियों को किया नोडल अधिकारी नियुक्त ।।

Uttarakhand city news.com जनपद के समस्त विकासखंड़ों में अलग-अलग तिथि को आयोजित होंगे बहुउद्देशीय शिविर .विकासखंड़ों में 05 नवम्बर से 12 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित होंगे शिविर l
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी किया नामित ।
पौड़ी गढ़वाल न्यूज़
समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकासखंड़ों में अगल-अलग तिथि को बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने शिविर को सफल बनाने के लिए खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अल्मोड़ा बस दुर्घटना में डीएम सविन बंसल की बड़े निर्देश. घायलों के उपचार के लिए कहीं बड़ी बात।


जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिविर में दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने व दिव्यांग प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किये जाने व नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पौड़ी को शिविर में संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी को खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिविरों का सफल आयोजन करवाने के निर्देश दिये हैं।
बहुउद्देशीय शिविर विकासखंड कोट मुख्यालय में 05 नवम्बर, 2024, कल्जीखाल 07 नवम्बर, पाबौ 12 नवम्बर, एकेश्वर 14 नवम्बर, पौड़ी 18 नवम्बर, पोखड़ा 21 नवम्बर, द्वारीखाल 23 नवम्बर, विकासखंड खिर्सू के इंटर कॉलेज चौंरीखाल में 25 नवम्बर, दुगड्डा मुख्यालय में 27 नवम्बर व जयहरीखाल में 29 नवम्बर को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जाएंगे। जबकि 02 दिसम्बर, 2024 को रिखणीखाल ब्लाक मुख्यालय, थलीसैंण 5 दिसम्बर, नैनीडांडा 07 दिसम्बर, बीरोंखाल 10 दिसम्बर व विकासखंड यमकेश्वर में 12 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जाएंगे।

Ad
To Top