उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) भवाली के पास सड़क हादसा एक की मौत।।

Uttarakhand city news.com उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं तायजी घटना गुरुवार दीपावली के दिन की है नैनीताल- भवाली के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की खबरें घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रSDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन। चला कर एक व्यक्ति को मृत अवस्था में निकला मृतक की पहचान यूपी के निवासी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)जौलीग्रांट में रात्रिकालीन हवाई सेवा, एवं पिथौरागढ़ से नियमित उड़ान के लिए सीएम धामी ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात ।।

31 अक्टूबर 2024 को पुलिस चौकी खैरना द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि भवाली पेट्रोल के पास एक कार (हैरियर UP32 LQ 4563) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) शिक्षक संघ ने विधायक सुमित हृदयेश से मांगा समर्थन ।।

उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से SI संतोष परिहार के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त कार में एक व्यक्ति ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर स्ट्रेचर के माध्यम से जिला पुलिस और प्रशासन की मदद से निकालकर रोड तक पहुंचाया व जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (मथुरा) वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर में 'वीआईपी' दर्शन बंद. यह सुविधा लागू ।।

मृतक का विवरण:- दिलीप गुप्ता पुत्र बीपी गुप्ता, उम्र- 51 वर्ष, लखनऊ, उत्तरप्रदेश।

Ad
To Top