उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)पिकप वाहन फिर गिरा खाई में. SDRF ने फिर किया रेस्क्यू।।

देहरादून, कालसी में पिकअप वाहन, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने चालक को सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।।
शुक्रवार को सुबह लगभग 06:32 बजे, थाना कालसी से सूचना प्राप्त हुई कि धमौक, दुर्गा मंदिर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना को तुरंत पोस्ट डाकपत्थर को अवगत कराया गया। उपनिरीक्षक श्री सुरेश तोमर के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) कहीं इसमें आपकी बाइक तो नहीं. पुलिस ने 20 बाइकों के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार ।।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचने के बाद पाया गया कि पिकअप वाहन (HP63E 2289) खाई में गिर गया था। वाहन में केवल एक व्यक्ति सवार था। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के द्वारा चालक को घायल अवस्था में निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्ति का नाम *मानसा, पिता श्री फकीर, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। देहरादून न्यूज़

Ad
To Top