Uttarakhand City news हरिद्वार
एस0पी0 जीआरपी के कुशल नेतृत्व मे फरार अभियुक्त जीआरपी की गिरफ्त मे
पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को जीआरपी लक्सर ने किया गिरफ्तार
बिजनौर निवासी व्यक्ति का पर्स चोरी करके भगा था अभियुक्त
पूर्व मे भी कर चुका है चोरी के अपराध
छिनौती मे एक्सपर्ट था अभियुक्त अमजद
दिनांक 01.06.2025 को मुकदमा वादी निवासी- बिजनौर, उ0प्र0 द्वारा थाना जीआरपी लक्सर पर लिखित तहरीर दी कि मै अपने परिवार के साथ ट्रेन सहारनपुर मुरादाबाद पैसेन्जर मे सहारनपुर से स्योहरा स्टेशन तक की यात्रा कर रहा था।जब ट्रेन रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास पंहुची तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की पत्नी का लेडिज पर्स जिसमे नगदी ज्वैलरी तथा 02 मोबाइल फोन थे, को हाथ से छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना जीआरपी लक्सर पर मु0अ0सं0-25/25 धारा-304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
कैसे किया गया था पूर्व मे गिरफ्तार
विवेचना मे अमजद उर्फ शहबाब पुत्र जाकिर हुसैन तेलीवाला पाडली गुज्जर का नाम प्रकाश मे आय़ा था। दिनांक 26.10.25 को अभियुक्त अमजद उर्फ शहबाब पुत्र जाकिर हुसैन तेलीवाला पाडली गुज्जर को वास्ते पूछताछ चौकी जीआरपी रुडकी लाया गया था, जंहा पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल कर घटना घटित करने के सम्बन्ध मे बताया तथा बताया की सर मेरे द्वारा घटना मे छीना गया सामान व नगदी को गंगनहर पुल के पास छिपाना बताया गया।
कैसे पुलिस की गिरफ्त से भागा था अभियुक्त
अभियुक्त के बतायेनुसार पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर सम्बन्धित माल की बरामदगी हेतु गंगनहर पुल के पास लेकर गई जंहा पर पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमावाला की सम्पत्ति बरामद की गई दौराने बरामदगी अभियुक्त पुलिस कर्मी को गंगानहर मे धक्का देकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया था।
जिसके सम्बन्ध मे थाना जीआरपी लक्सर पर अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0- 52/2025 धारा- 262 बीएनएस बनाम अमजद पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के के निर्देशन मे अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।
मैन्युअल पुलिसिंग से आरोपी को फिर से किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा किये गये अथक प्रयास, मैन्युअल पुलिसिंग के माध्यम से दिंनाक 31.10.25 को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त को कालूवाली पानी की टंकी सैन चौकी थानो रोड थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
नशे व जुआ खेलने का आदि था अभियुक्त
जानकारी के मुताबिक पता चला की अभियुक्त नशे व जुआ खेलने का आदि था जिसके लिए करता था चोरी।
अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पुछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि सर मै आज से पूर्व कभी जेल नही गया था जिस कारण मे काफी डर गया था तथा मौका देखकर पुलिसकर्मी को गंगनहर मे धक्का देकर फरार हो गया था फरार होने के बाद मेरे द्वारा अंधेरे का लाभ उठाकर हथकडी के रस्से को खेतो मे लगे सिमेंट के पिलर/ खम्बे से काटकर तथा बडी मुश्किल से हाथ से हथकडी निकाल कर जंगल के रास्ते से लोगो की नजरो से बचता रहा तथा सीसीटीवी कैमरो मै आ जाने के डर से में जंगल तथा गांव गांव के रास्ते पैदल पैदल डोईवाला पंहुचा था साहब मेरे द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व थानो रोड पर मजदूरी तथा पेंट का कार्य किया गया था जिस कारण में यहाँ पुलिस की नजरो से बचने तथा कुछ दिन मजदूरी कर पैसे कमाकर अपनी पत्नी को साथ लेकर उत्तराखण्ड से बाहर जाने की फिराक मे था पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने के पकडे जाने के डर से मेरे द्वारा किसी परिचित सगे सम्बन्धी तथा दोस्तो को फोन या किसी प्रकार से कोइ सम्पर्क नही किया जा रहा था मुझे डर था की फोन का प्रयोग तथा किसी सगे सम्बन्धी या दोस्तो के साथ किसी प्रकार का सम्पर्क होने पर पुलिस द्वारा मुझे पकडा जा सकता है। अभियुक्त के ओर दो सगे भाई भी है।
अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
नाम पता अभियुक्त —
अमजद उर्फ शहबाब पुत्र जाकिर हुसैन तेलीवाला पाडली गुज्जर थाना गंगनहर रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र 31 वर्ष
पुलिस टीम
1-उ0नि0 रचना देवरानी, थाना प्रभारी जीआरपी लक्सर
2-म0उ0नि0 प्रीति सैनी, प्रभारी चौकी जीआऱपी रुडकी
3-अ0उ0नि0 अतुल चौहान
4-कान्स. सोनू कुमार
5-कान्स. जाहुल हसन मिर्जा- थाना जीआरपी हरिद्वार
6-कान्स. आशीष कुमार
7-कान्स. सन्दीप कुमार
8-कान्स. मुनेश कुमार
9-कान्स. सुनील कुमार
10-कान्स. सन्दीप कुमार
11-कान्स. आंचल कुमार
12-हे.कान्स.अरविन्द रावत, एसओजी जीआरपी
12-कान्स. मनोज कुमार, एसओजी जीआरपी
13-कान्स. दीपक कुमार, एसओजी जीआरपी
14-Ad SI ईश्वर सैनी, थाना डोईवाला देहरादून




