Uttarakhand city news Tanakpur रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 01 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक निम्नवत किया जायेगा।
05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी विस्तारित अवधि 01 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक टनकपुर से 04.45 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 05.10 बजे, पीलीभीत से 05.42 बजे, भोजीपुरा से 06.17 बजे, इज्जतनगर से 06.32 बजे, बरेली सिटी से 06.52 बजे, बरेली जं. से 07.02 बजे, बदायूँ से 07.40 बजे, उझानी से 07.53 बजे, सोरांे से 08.20 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, सिकन्दरा राव से 09.22 बजे तथा हाथरस सिटी से 10.15 बजे छूटकर मथुरा कैंट 11.06 बजे पहँुचेगी।
वापसी यात्रा में, 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी विस्तारित अवधि 01 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक मथुरा कैंट से 16.55 बजे प्रस्थान कर हाथरस सिटी से 17.28 बजे, सिकन्दरा राव से 18.05 बजे, कासगंज से 18.30 बजे, सोरांे से 18.55 बजे, उझानी से 19.22 बजे, बदायूँ से 19.35 बजे, बरेली जं. से 20.11 बजे, बरेली सिटी से 20.30 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, भोजीपुरा से 21.03 बजे, पीलीभीत से 21.47 बजे तथा खटीमा से 22.30 बजे छूटकर टनकपुर 23.10 बजे पहुँचेगी।
नोटः विस्तारित अवधि में यह गाड़ी मथुरा कैंट स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलाई जायेगी तथा मथुरा कैंट-मथुरा जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
(