उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) शोभा यात्रा की उमंग, रूट रहेगा डाइवर्ट ।।


हल्द्वानी में गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शोभा यात्रा के अवसर पर यातायात व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन

हल्द्वानी, 15 नवम्बर —
आज प्रातः दस बजे के उपरान्त से नगर हल्द्वानी की सड़कें एक अलौकिक दृश्य की साक्षी बनेंगी, क्योंकि श्री गुरु तेग बहादुर जी की पावन शहीदी शोभा यात्रा रामलीला मैदान स्थित सिख गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से भव्य आरम्भ होगी। प्रशासन द्वारा इस अवसर पर सुरक्षा एवं यातायात की सुचारू व्यवस्था हेतु नगर का सम्पूर्ण यातायात परिवर्तित कर विशेष अकबरी डायवर्जन योजना लागू कर दी गई है, जो शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।


🚩 शोभा यात्रा का राजसी मार्ग

शोभा यात्रा अपने अद्भुत वैभव के साथ ओके होटल तिराहा → रोडवेज → तिकोनिया चौराहा → गुरु तेग बहादुर स्कूल तक नगर के मुख्य मार्ग के दाहिने भाग से अग्रसर होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मानव तस्करी में शामिल एजेंट गिरफ्तार. उधमसिंह नगर से भेज रहे थे विदेश ।।

🚚 पर्वतीय व मंडी क्षेत्र के वाहनों हेतु बादशाही हुक्म

शासन के आदेशानुसार, पर्वतीय क्षेत्र से आने-जाने वाले समस्त छोटे-बड़े माल वहन वाहन तथा आवश्यक सेवा वाहन शोभा यात्रा के समय सीधे बाईपास मार्ग का ही उपयोग करेंगे।
किसी भी दशा में नैनीताल रोड की यात्रा पूर्णतः निषिद्ध रहेगी।


🚍 रोडवेज, सिटी व सिडकुल बसों का नया फरमान

1. समतल क्षेत्रों— रामपुर रोड, बरेली रोड व कालाढूंगी रोड से आने वाली सभी बसें अपने नियमित पथ से रोडवेज पहुँचेंगी।

2. पर्वतीय मार्ग की बसें—

  • जब यात्रा ओके होटल–तिकोनिया के मध्य रहेगी, तब बसें नारिमन तिराहा → तिकोनिया → वर्कशॉप लाइन → रोडवेज पहुँचेगी।
  • जब यात्रा तिकोनिया–गुरु तेग बहादुर स्कूल के मध्य होगी, तब बसें नारिमन → गौलापार रोड → गौलापुल → ताज चौराहा → रोडवेज पहुँचेंगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) इस दिन होगी डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित ।।

3. रोडवेज से बरेली/रामपुर रोड—
यात्रा के ओके होटल–रोडवेज तिराहा खंड में रहने तक बसें रोडवेज में रोकी जाएँगी;
यात्रा के पश्चिमी गेट पार करते ही बसों को प्रयाण की स्वीकृति होगी।

4. कालाढूंगी रोड की ओर—
बसें रोडवेज पूर्वी द्वार से वर्कशॉप लाइन → तिकोनिया → हाइडिल → पंचक्की → ऊंचा पुल मार्ग से प्रस्थान करेंगी।

5. पर्वतीय क्षेत्र हेतु बसें—
रोडवेज पूर्वी द्वार से वर्कशॉप लाइन → तिकोनिया → नैनीताल रोड होते हुए रवाना होंगी।


🚗 छोटे वाहनों हेतु बादशाही दिशा-निर्देश

पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले छोटे वाहन—
नारिमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड की राह पकड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अपने पैतृक निवास पहुंचे सीएम धामी. सोशल मीडिया पर फोटो की शेयर ।।

काठगोदाम से आने वाले वाहन—

  • कॉलटैक्स/हाइडिल से → पंचक्की → लालढांठ मार्ग
  • महारानी होटल से → सरस्वती रेस्टोरेंट → दोनहरिया/कुल्यालपुरा → पानी की टंकी मार्ग
  • यात्रा के ओके होटल–तिकोनिया क्षेत्र में होने पर
    तिकोनिया → वर्कशॉप लाइन → पूर्वी गेट → ताज चौराहा
  • यात्रा के ओके होटल–नैनीताल बैंक क्षेत्र में होने पर
    नैनीताल बैंक → अर्बन बैंक → जेल रोड तिराहा

🚫 ठंडी सड़क पर पूर्ण रोक

आवास विकास तिराहा अथवा तिकोनिया से ठंडी सड़क की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्य मार्ग के कटों से भी किसी वाहन को ठंडी सड़क में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top