तहसील दिवस की उपलब्धि
जसपुर, -:.- उपजिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान ने बताया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए भूमि/संपत्ति संबंधी पुराने केस का निस्तारण किया गया। नगर पालिका जसपुर सर्वेक्षण टीम द्वारा भौतिक सत्यापन/जांच व कर लिपिक की आख्या के आधार पर प्रार्थिनी का नाम सम्पत्ति/सर्वेक्षण पंजिका में दर्ज किया गया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि गत 04 फरवरी को आयोजित तहसील दिवस जसपुर में रोशन जहाँ पत्नी स्व. मंसूर अली द्वारा की गई शिकायत में प्रार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2020 में उनके पति मंसूर अली का देहांत हो गया था जिसके उपरांत उसके देवर मसूद अली के द्वारा अवैध तरीकों से अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया गया तथा उनकी नकलें भी प्राप्त कर ली गयीं, जबकि वर्तमान में उक्त स्थान पर प्रार्थिनी अपने दो नाबालिग पुत्रों उजेर अली व जुबेर अली के साथ रहती है। प्रार्थिनी के द्वारा अनुरोध किया गया कि जांच कर अभिलेखों में की गई छेड़छाड. को दुरूस्त कराते हुए प्रार्थिनी व उसके नाबालिग पुत्रों का नाम अंकित किया जाए।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जसपुर व उपजिलाधिकारी जसपुर को शिकायती प्रकरण पर विधिवत कार्यवाही कर आख्या जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका की सर्वेक्षण टीम द्वारा भौतिक सत्यापन/जांच के दौरान उजेर अली व जावेद अली(नाबालिग) पुत्र स्व. मंसूर अली संरक्षिका माता रोशन जहाँ उक्त संपत्ति पर काबिज पाए गए, तथा कर लिपिक नगर पालिका जसपुर की आख्यानुसार तत्कालीन कर लिपिक स्व. देवेश शर्मा द्वारा बिना किसी औपचारिकता पूर्ण किये अनुचित तरीके से नाम परिवर्तित किया गया था, अब सम्यक जांचोपरांत प्रार्थिनी व उसके नाबालिग पुत्रों का नाम सम्पत्ति/सर्वेक्षण पंजिका में दर्ज कर दिया गया है, जिससे प्रार्थिनी रोशन जहाँ पूर्णतः संतुष्ट है। इस प्रकार नगर पालिका परिषद जसपुर द्वारा प्रार्थिनी की उक्त शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है।
