- जन जन की सरकार, जन जन के द्वार अभियान के अंतर्गत नानकमत्ता में हुआ भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन।
शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।
ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं।
शिविर में 75 समस्याएं पंजीकृत हुई जिसमें से 32 का मौके पर ही समाधान किया गया।
लगभग 2119 लोगों ने लिया शिविर का लाभ।
नानकमत्ता,05 जनवरी 2026(सू0वि0)-
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत सोमवार को गुरुनानक इंटर कॉलेज नानकमत्ता में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल की अध्यक्षता में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ जिसमें 75 समस्याएं आई जिसमें से 32 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जन जन शिविर में पूर्व संसद/दर्जा मंत्री बलराज पासी व पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का जनता के द्वार जाकर समाधान करना है, ताकि जनता को अनाआवश्यक विभागों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा जनसमस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की श्रेष्ठ पहल है उन्होंने जनता से इन जन शिवरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की।
शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई, एक्सरे भी किए गए।
शिविर में लगभग 2119 लोगो ने लाभ लिया। जिसमे 803 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा 209 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण, होम्योपैथिक द्वारा 121, आयुर्वेद द्वारा 45 लोगो का परीक्षण एवं दवा वितरण,22 एक्सरे किए,श्रम विभाग द्वारा 20 श्रम कार्ड बनाए,70 लाभार्थियों को टूल कीट, कंबल,छाता वितरण,पूर्ति विभाग द्वारा 58 राशन कार्ड ई केवाईसी,72 आधार कार्ड अपग्रेड व नए बनाए गए जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन के 40 फार्म भरवाए गए,02 कन्या विवाह, 09 जन्ममृत्यु प्रमाणपत्र, स्वच्छ भारत मिशन के 10 आवेदन भरे गए। शिविर में 06 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 05 बच्चों की अन्नप्राशान किया गया, सेवायोजन विभाग द्वारा 18 युवाओं को जानकारियां दी गई।
शिविर में अध्यक्ष नगर पंचायत नानकमत्ता प्रेम सिंह टूरना,पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा,जिला पंचायत सदस्य भास्कर संभल,सूरज नारायण , गुरनाम सिंह,प्रधान प्रेमपाल ठाकुर, मो0 आसिफ,जगदीप सिंह,जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,तहसीलदार हिमांशु जोशी , नोडल अधिकारी/मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी के एस रावत, ई ई एम आई सुशील कुमार,समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध,खंड विकास अधिकार सी आर आर्या,सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी नंदिता तोमर,ईडीएम जादवेद पांडे तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




