एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से 3 किलो अफीम के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
36 लाख रुपये की अंतरराष्ट्रीय कीमत, ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी सफलता
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से दो अंतरराज्यीय तस्करों को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने किच्छा थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 3.008 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर राज्य में नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने थाना किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चलाया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सलीम पुत्र रहमत अली (45 वर्ष) और शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद (35 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम बहीपुरा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। टीम ने दोनों को मोटरसाइकिल संख्या UK06 BE 6875 के साथ पकड़ा।
पूछताछ में सलीम ने बताया कि उसके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती और गैंगस्टर एक्ट के मामले भी शामिल हैं। वह अपने पुराने मुकदमों को लड़ने के लिए नशे के कारोबार से धन जुटाता था। दोनों आरोपी लंबे समय से अफीम की तस्करी में सक्रिय हैं और उत्तराखंड के किच्छा, रुद्रपुर और सितारगंज क्षेत्रों में नशे की सप्लाई करने वाले नेटवर्क का हिस्सा हैं।
एसटीएफ का कहना है कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अफीम की खेप सप्लाई करते थे और यहां ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे। पूछताछ में अन्य कई ड्रग पैडलरों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी संगठित अपराधों की जड़ है, जो अन्य गंभीर अपराधों जैसे हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी और आतंकी गतिविधियों को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि “नशे के छोटे कारोबारियों की बजाय, एसटीएफ का लक्ष्य इस अवैध धंधे में शामिल बड़े नेटवर्क को खत्म करना है।”
बरामद माल:
- 3.008 किलोग्राम अफीम
- मोटरसाइकिल संख्या: UK06 BE 6875
एसटीएफ टीम: निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, अ.उ.नि. प्रकाश भगत, हे.का. जगपाल सिंह, हे.का. गोविंद बिष्ट, हे.का. सुरेन्द्र सिंह कनवाल, हे.का. रियाज अख्तर, हे.का. दुर्गा सिंह पापड़ा, का. मोहित वर्मा, हे.का. चालक संजय कुमार।
थाना किच्छा पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीपी दीपक कुमार।




