उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)पाला की चपेट में आए दो वाहन, पांच घायल ।।

Uttarakhand city news
रविवार को पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीपातल के समीप भारी पाले के कारण एक वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 04 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। नैनीपातल से सतगढ़ क्षेत्र में शीतकाल के दौरान भारी पाला गिरता है।
जिलाधिकारी ने उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा सड़क पर चूना एवं नमक का छिड़काव कराया जा रहा है तथा मौके पर प्रशासनिक टीम की तैनाती भी की गई है, जो वाहन चालकों को सतर्क एवं जागरूक करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) चिंतन शिविर में सीएम धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित ।।

एक घटना में तहसील पिथौरागढ़ अन्तर्गत पिथौरागढ़–धारचूला मोटर मार्ग पर नैनीपातल के समीप एक दुपहिया स्कूटर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटर संख्या UA05-2583, जो कनालीछीना से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया। दुर्घटना के समय वाहन पर केवल एक व्यक्ति सवार था, जो दुर्घटना में घायल हो गया।
दुर्घटना के उपरान्त स्थानीय नागरिकों की सहायता से घायल व्यक्ति को निजी वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों द्वारा घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घायल व्यक्ति का विवरण इस प्रकार है—
श्री कुन्दन लाल, पुत्र स्व० श्री भवानी राम, उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी डीडीहाट।
घटना की सूचना मिलते ही जनपद आपदा नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा आवश्यक समन्वय एवं कार्यवाही की गई।
उक्त सूचना जिला आपदा परिचालन केंद्र, पिथौरागढ़ से प्राप्त प्रारम्भिक जानकारी पर आधारित है।

Ad Ad
To Top