Uttarakhand city news रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेल विभाग में उत्तराखंड से दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को बड़ा फायदा होगा रेलवे ने
अखंड दीप शताब्दी महोत्सव के अवसर पर हरिद्वार से दिल्ली व लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित
हरिद्वार/मुरादाबाद। शांतिकुंज, हरिद्वार में आयोजित अखंड दीप शताब्दी महोत्सव–2026 के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त हरिद्वार–दिल्ली शाहदरा एवं हरिद्वार–लखनऊ के मध्य दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
हरिद्वार–दिल्ली शाहदरा–हरिद्वार स्पेशल (04304/04303) ट्रेन 22 जनवरी 2026 को हरिद्वार से तथा उसी दिन दिल्ली शाहदरा से संचालित होगी। यह ट्रेन हरिद्वार से दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान कर रूड़की, सहारनपुर, मेरठ शहर और गाजियाबाद होते हुए 20:00 बजे दिल्ली शाहदरा पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली शाहदरा से रात्रि 21:00 बजे चलकर अगले दिन 02:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
वहीं हरिद्वार–लखनऊ–हरिद्वार स्पेशल (04306/04305) ट्रेन भी यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04306 हरिद्वार से 22 जनवरी 2026 को दोपहर 12:55 बजे प्रस्थान कर लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई व बालामऊ होते हुए रात्रि 23:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04305 लखनऊ से 23 जनवरी 2026 को 00:20 बजे चलकर अगले दिन 08:45 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए 02 वातानुकूलित कोच, 08 द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच एवं 02 सामान्य कोच लगाए गए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाकर सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।




