uttarakhand city news -:1560 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल,
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थत्यूड़ थाना पुलिस ने 1560 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹1,50,600 आँकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के दिशा-निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी तथा क्षेत्राधिकारी चंबा के पर्यवेक्षण में की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की।
थाना थत्यूड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल (UK07 FD-8604) पर सवार दो व्यक्तियों –
- विरेश सिंह राणा (24 वर्ष) पुत्र इन्दर सिंह राणा, निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, उत्तरकाशी
- जयवीर रावत (24 वर्ष) पुत्र कृपाल सिंह, निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, उत्तरकाशी
को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनके विरुद्ध थाना थत्यूड़ में मु0अ0सं0 23/2025, धारा 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

