टनकपुर स्टेशन पर RPF की तत्परता से दो नाबालिग लड़कियां सुरक्षित मिलीं
ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत बड़ी कार्रवाई
टनकपुर।
टनकपुर स्टेशन पर RPF की सतर्कता, दो नाबालिग लड़कियां सुरक्षित मिलीं
ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत मानवीय कार्रवाई
टनकपुर।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट टनकपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत एक संवेदनशील और सराहनीय कार्रवाई सामने आई है। शुक्रवार 13 दिसंबर 2025 की देर रात स्टेशन परिसर में गश्त के दौरान दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया गया।
RPF की रात्रि गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर रात्रि शेड में दो नाबालिग लड़कियां अकेली और संदिग्ध अवस्था में बैठी मिलीं। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों को तत्काल RPF पोस्ट लाया गया, जहां उनसे प्रेमपूर्वक पूछताछ की गई।
पूछताछ में सामने आया कि पारिवारिक कारणों के चलते दोनों नाबालिग घर से निकल आई थीं। RPF द्वारा तत्काल संबंधित थाने और परिजनों से संपर्क किया गया। जानकारी मिलने पर पता चला कि लड़कियों के संबंध में पहले से ही ऋषिकेश में गुमशुदगी का मामला दर्ज है और उनकी तलाश की जा रही थी।
सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर टनकपुर पहुंची। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद सुबह करीब 08:30 बजे दोनों नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित रूप से पुलिस एवं परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पूरी कार्रवाई के दौरान RPF द्वारा बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और संवेदनशीलता का विशेष ध्यान रखा गया। ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” एक बार फिर यह साबित करता है कि रेलवे परिसर में नाबालिगों की सुरक्षा के लिए RPF पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।




