उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) भिड गए छात्रों के दो गुट, वायरल विडियो ने पहुंचाया हवालात ।।

कोटद्वार में डिग्री कॉलेज के छात्र गुटों के बीच बढ़ते तनाव और वायरल वीडियो पर कोटद्वार पुलिस ने तत्काल लिया संज्ञान।

*गुंडागिर्दी के साथ माहौल बिगाड़ने वाले युवकों पर की गयी वैधानिक कार्यवाही।


शनिवार को थाना कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुई कि पिताम्बर दत्त राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार में एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के दो गुटों के बीच तीखी कहासुनी व झगड़ा हो रहा है और छात्र अपने अध्यापकों की बात भी नहीं सुन रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना कोटद्वार पुलिस टीम तत्परता से मौके पर पहुँची। पुलिस के पहुंचने पर दोनों छात्र गुटों के बीच तनाव अत्यधिक बढ़ चुका था और वे एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो रखे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और भीड़ को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)नाइट ड्यूटी आ रहे युवक पर तेंदुए का हमला।।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा था, जिस पर कोटद्वार पुलिस ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर संबंधित छात्रों की पहचान की और दोनों पक्षों को थाने लाकर 172 बी.एन.एस. एस के अंतर्गत सभी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पूर्वोत्तर रेलवे के टीटीई ने दिखाई ईमानदारी व मानवीयता – ज्वैलरी व नगदी से भरा पर्स लौटाकर बने मिसाल ।।

प्रथम पक्ष
1-विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी निकट 04 नम्बर स्कूल थाना कोटद्वार उम्र- 22 वर्ष
2-हिंमाशु प्रभाकर शाह पुत्र धनपाल शाह निवासी झंडीचौड़ पश्चिमी थाना कोटद्वार उम्र- 22 वर्ष
3-अमन सिहं पुत्र श्याम सिहं निवासी गिंवाई स्रोत थाना कोटद्वार उम्र- 19 वर्ष
4-रामगोपाल पुत्र मोहन निवासी जे0के0 फार्म विक्टोरिया गब्बर सिहं कैम्प थाना कोटद्वार उम्र- 21 वर्ष
5-आकाश पुत्र दिगम्बर निवासी अपर कालाबड़ थाना कोटद्वार
6-निशान्त अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल निवासी जौनपुर कोटद्वार

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ब्रेकिंग(उत्तराखंड)वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कल. पत्रकारों के लिए जारी होंगे पास. यह है टाइम टेबल, ।

7-निशान्त राजपाल निवासी बालासौड़ कोटद्वार उम्र-19 वर्ष 8-अनिकेत पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी शिवपुर थाना कोटद्वार उम्र- 23 वर्ष

द्वितीय पक्ष

1-हिमांशु पुत्र मोहन चन्द्र निवासी लालपानी थाना कोटद्वार उम्र- 29 वर्ष
2-ऋषभ पुत्र मोतीराम निवासी शिवपुर ग्रीनबुड ऐकेडमी थाना कोटद्वार उम्र- 21 वर्ष
3-सौरभ रावत पुत्रy मनमोहन रावत निवासी पटेल मार्ग निकट शिवा स्वीट शॉप कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 21 वर्ष

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top