उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)छह लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार ।।

06लाख कीमत की 3.08 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 02 नशा सप्लायर गिरफ्तार।

कांवड़ यात्रा में चरस सप्लाई करने का था इरादा पौड़ी पुलिस ने किया मंसूबों को नाकाम।

पौड़ी गढवाल

प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 02 मोटर साईकिल सवार युवकों हरीश निवासी- नजीबाबाद व संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू निवासी- नजीबाबाद रोड़, कोटद्वार को रोका गया चेकिंग के दौरान उक्त दोनों अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश: 530 ग्राम व 2.550 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि उनके द्वारा इस चरस को हरिद्वार व ऋषिकेश क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान सप्लाई करने हेतु ले जाया जा रहा था। उक्त दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-178/2025, धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(धराली आपदा) शासन द्वारा गठित टीम पहुंची घटनास्थल, जुटी जांच पड़ताल में ।।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. हरीश पुत्र बाबूराम, निवासी- नजीबाबाद, मौहल्ला कल्लूगंज, जिला बिजनौर, उ0प्र0 ।
  2. संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू पुत्र स्व0 दौलत सिंह निवासी- मंदाकनी नगर, नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल ।
    पंजीकृत अभियोग
    मु0अ0स0-178/2025 धारा- 8/20/60 NDPS Act
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) डीएम का अभियान, खुली नई 17 सस्ते गल्ले की दुकान.12 के टेंडर।।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त संजीव कुमार क्षेत्री

  1. मु0अ0स0-178/2025 धारा- 8/20/60 NDPS Act चालानी थाना कोटद्वार
  2. मु0अ0स0-258/2023 धारा- 8/20 NDPS Act चालानी थाना कोटद्वार

बरामद माल
530 ग्राम अवैध चरस (हरीश के कब्जे से)
2.550किलोग्राम अवैध (संजीव छेत्री चरस के कब्जे से)
कुल 3.08 किलोग्राम चरस (कीमत लगभग 06 लाख रू0)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)यहां कांग्रेस की बनी जिला पंचायत अध्यक्ष ।।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक पंकज तिवारी।
  2. उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान- प्रभारी सीआईयू कोटद्वार
  3. मुख्य अरक्षी 46 आशीष नेगी- साइबर सेल
  4. आरक्षी 294 नापु सतीश शर्मा
  5. आरक्षी 24 नापु जमशेद
  6. आरक्षी 397 नापु दीपक कुमार-सीआईयू
  7. आरक्षी 211 नापु हरीश लाल- सीआईयू
Ad Ad Ad Ad
To Top