उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पूर्वोत्तर रेलवे के टीटीई ने दिखाई ईमानदारी व मानवीयता – ज्वैलरी व नगदी से भरा पर्स लौटाकर बने मिसाल ।।

पूर्वोत्तर रेलवे के टीटीई ने दिखाई ईमानदारी व मानवीयता – ज्वैलरी व नगदी से भरा पर्स लौटाकर बने मिसाल

Uttarakhand city news Bareilly
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल एक बार फिर अपनी सेवा भावना और ईमानदारी के लिए चर्चा में है। बरेली रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य चल टिकट निरीक्षक (सीसीटीआई) श्री सुशील कुमार सिंह ने यात्रियों के प्रति न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि एक मिसाल पेश की है।

जानकारी के अनुसार, श्री सिंह दिल्ली से टनकपुर जाने वाली 15091 एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी पर थे। ट्रेन प्रस्थान के बाद जब उन्होंने नियमित जांच की, तो कोच संख्या A1 की सीट संख्या 05 पर एक महिला का लेदर पर्स रखा मिला। आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने पर्स के बारे में जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) विद्युत बिल वृद्धि, यूपीसीएल ने जारी किया बयान ।।

इसके बाद श्री सिंह ने यात्रियों की उपस्थिति में पर्स खोला, जिसमें ज्वैलरी, नगदी और एक मोबाइल नंबर मिला। उन्होंने तुरंत उस नंबर पर संपर्क किया। कॉल रिसीव करने वाले यात्री नायाब हुसैन ने बताया कि वे अपनी पत्नी अफरोज और बेटे निजाम के साथ इसी ट्रेन से दिल्ली से बरेली तक यात्रा कर रहे थे (PNR 2545129078, कोच S5, सीट 1, 3, 5)। गाड़ी बदलते समय गलती से उनकी पत्नी का पर्स कोच A1 में छूट गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)डीएम का जनता दरबार. चेहरे पर खुशियां लेकर लौटे फरियादी ।।

स्थिति को समझते हुए श्री सुशील कुमार सिंह ने पूरी सावधानी और ईमानदारी से गाजियाबाद–मुरादाबाद के बीच ही ज्वैलरी व नगदी सहित पर्स संबंधित यात्री को सुरक्षित लौटा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(अल्मोड़ा) गोवा नाइट क्लब आग हादसा. जारी हुए हेल्प लाइन नंबर ।।

अपना कीमती सामान सकुशल लौटने पर यात्री नायाब हुसैन व उनके परिवार ने मुख्य चल टिकट निरीक्षक श्री सिंह की ईमानदारी और मानवता की भावना की खुलकर सराहना की

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने भी श्री सुशील कुमार सिंह के इस आदर्श कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी रेल यात्रियों के बीच विश्वास और सम्मान को और मजबूत करते हैं।

यह घटना रेलवे कर्मियों में समर्पण, ईमानदारी और संवेदनशीलता की जीवंत मिसाल है।

Ad Ad
To Top