Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में उथला छिछला कोहरा छाये रहने की संभावना है मौसम विभाग ने तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहने की बात कही है।
उधर राज्य में अब तक मानसून की बारिश नहीं होने के कारण सूखी ठंड से कई संक्रामक बीमारियां हो रही है। सर्द हवाएं ठंड बढ़ा रही है। हालांकि दिन के समय तेज धूप निकलने के कारण ठंड सहनीय है लेकिन बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पुरानी बीमारियों वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत से खड़ी कर रही हैं।
पाला पड़ने के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों पर पड़ने वाला पाला कांच की तरह फिसलन भरा हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रहने वाला है।




