उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न ।


लाखन मंडी न्याय पंचायत में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

उत्तराखंड | नवाडखेड़ा

न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखन मंडी के अंतर्गत आने वाले 12 प्राथमिक, जूनियर एवं हाई स्कूलों की विद्यालय प्रबंधन समितियों (SMC) के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुल 60 सदस्यों ने सक्रिय प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब यहां होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती।।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु

कार्यक्रम में निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया—

  • समग्र शिक्षा एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
  • बाल अधिकार एवं संरक्षण, सामाजिक समपरीक्षा
  • नामांकन, बाल गणना एवं स्कूल मैपिंग
  • पीएम पोषण योजना में SMC की भूमिका
  • विद्यालय वित्तीय प्रबंधन एवं विकास योजना
  • स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन
  • भौतिक संसाधनों की उपलब्धता एवं निर्माण कार्य
  • समावेशी शिक्षा, साइबर क्राइम जागरूकता
  • अन्य विभागों से तालमेल एवं समुदाय में SMC की भूमिका
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) गरीब पप्पू ने डीएम को सुनाई व्यथा तो डीएम का हुआ एक्शन ।।

प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा निर्मित मॉड्यूल के अनुसार संचालित किया गया।


प्रशिक्षक एवं अधिकारियों की उपस्थिति

  • मास्टर ट्रेनर: डिकर सिंह पडियार एवं सी.आर.पी. हिमांशु रौतेला
  • नोडल अधिकारी: श्री राम पाल सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जिम कार्बेट नेशनल पार्क में मिली नई चिड़िया।।

प्रशिक्षण में शामिल सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे प्राप्त जानकारी का अपने विद्यालयों में सक्रिय रूप से क्रियान्वयन करेंगे, जिससे छात्रहित एवं विद्यालय विकास में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।


अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम

➡️ 27 नवंबर से आगामी तीन दिवसीय प्रशिक्षण
📍 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखन मंडी में आयोजित होगा।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top